By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Fri, 08 Sep 2023 22:10:22 (IST)
Comedy से लेकर एक्शन तक हर रोल में सबसे बड़ा खिलाड़ी कौन, Akshay Kumar! अक्षय कुमार ने आज तक जितने भी रोल प्ले किए हैं वो हर एक रोल में फिट रहे हैं। कॉमेडी से लेकर एक्शन तक फैंस को भी उनका अंदाज खूब पसंद आया। अक्षय की वन आफ द बेस्ट फिल्मों में 'हेरा-फेरी' भी शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म हेरा फेरी, गरम मसाला, दे दना दन, वेलकम, हे बेबी, हाउस फुल, खट्टा मीठा, आदि फिल्मों में भी अक्षय ने अपनी कॉमेडी का तड़का फैंस को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। वहीं फिल्म केसरी में अक्षय कुमार देशभक्ति के रंग में डूबे दिखे। बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आएंगे।