Diana Penty Birthday: अपने सरनेम को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं Diana Penty, इस तरह ट्रोलर्स को करती हैं डील। अपने सात साल मॉडलिंग में देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना ने 2012 में फिल्म कॉकटेल से बॉलीवुड में एंट्री की। इस मूवी में डायना के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में थीं लेकिन दर्शकों को डायना की सिम्पलिसिटी पसंद आई। इसके अलावा वह हैप्पी भाग जाएगी, लखनऊ सेंट्रल, परमाणु, हैप्पी फिर भाग जाएगी और खानदानी शफाखाना जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। डायना अक्सर अपने सरनेम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं, हालांकि इससे डायना को कोई फर्क नहीं पड़ता। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- कुछ लोग सिर्फ आपका मजाक उड़ाने या आपको नीचा दिखाने के लिए ट्रोल करते हैं। बात जब बढ़ जाती है, तो मैं उन्हें ब्लॉक करना पसंद करती हूं। यही नहीं, डायना की फिल्म 'हैपी भाग जाएगी' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान सिंगर मीका सिंह ने भी उनके सरनेम को लेकर एक कमेंट किया था, लेकिन शो में डायना ने मीका को कोई जवाब नहीं दिया, हालांकि बाद में उन्होंने मीका के इस कमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।