By: Inextlive Desk | Publish Date: Tue, 22 Aug 2023 21:41:03 (IST) जिम ट्रेनर से प्यार से लेकर सीक्रेटली शादी तक का सफर, देखें Devoleena Bhattacharjee की Love Story! साथ निभाना साथिया' टीवी सीरियल की फेमस गोपी बहू यानी देवोलिना भट्टाचार्जी तो आपको याद ही होगीं। जिस तरह से देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर से secretly शादी करके फैंस को चौंकाया, उसके बाद से उनके फैंस ये जानने के लिएकाफी ज्यादा एक्साइटेड थे कि आखिर क्यों और किससे शादी की। तो बता दे कि साथ निभाना साथिया' सीरियल के खत्म होने के दौरान ही उनके पैर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और इस दौरान उनकी मुलाकात जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से हुई। जहां फिजियोथेरेपी के साथ ही कई तरह से शाहनवाज शेख ने देवोलीना की मदद की थी। इसी बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और 2022 के लास्ट में दोनों ने शादी करली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवोलीना का कहना था कि देवोलीना के बॉयफ्रेंड शहनवाज और उनकी फैमिली इसे ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करना नहीं चाहती थीं। इसलिए दोनों ने मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली।
News Videos लव, सेक्स, पैसा, धोखा और ट्रिपल मर्डर, कुछ ऐसा था Meerut का रिया मर्डर केस Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर एक्टर Vikas sethi के अंतिम दर्शन में पत्नी Janhvi का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मौत की वजह कर देगी हैरान
लेटेस्ट वीडियो लव, सेक्स, पैसा, धोखा और ट्रिपल मर्डर, कुछ ऐसा था Meerut का रिया मर्डर केस Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर