By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 25 Oct 2023 21:30:04 (IST)
kanpur का फेमस गंगा बैराज बना रैश ड्राइविंग का अड्डा। इस पिकनिक स्पॉट के आसपास जमकर होती है स्टंटबाजी। दो साल में आधा दर्जन लोग हो चुके हैं रफ्तार का शिकार। बैराज के दोनों किनारों पर बनी हुई हैं पुलिस चौकियां, जहां छाया रहता है सन्नाटा। पेड़ की छांव में आराम करते नजर आते हैं पुलिस कर्मी। गंगा बैराज पर होने वाले हादसों पर कौन लगाएगा लगाम।