रवीना टंडन अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स से 90s की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में तो शामिल थी ही लेकिन आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पर क्या आप जानते हैं कि कैसे उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और फिर कैसे उनकी झोली में बिन मांगे फिल्म पत्थर के फूल आ गिरी थी। रवीना ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म का इंट्रेस्टिंग किस्सा टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा में बताया था कि बिना किसी अप्रोच और एक्टिंग में ट्राई किए ही उन्हें पहली फिल्म मिल गई थी। कॉलेज के टाइम में जिस रेस्टोरेंट में वो फ्रेंडस के साथ पिज्जा खा रही थी वहीं पर विवेक वासवानी और अनंत बलानी भी बैठे थे जो सलमान खान की दूसरी फिल्म के लिए हीरोइन ढूंड रहे थे। तभी अनंत की नजर रवीना पर पड़ती है और फिर वो रवीना को विवेक से बात करने को कहते हैं। विवेक रवीना को नही पहचानते थे, लेकिन वह उन्हें पहचान गई थीं, क्योंकि वो रवीना के भाई के फ्रेंड थे। बस फिर यूं ही उनको उनकी पहली फिल्म मिल गई थी।