Rimi Sen को एक फनी सवाल का जवाब देकर मिल गई थी डेब्यू फिल्म 'Hungama', सुनिए ये कमाल का किस्सा! बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं, उन्होंने साल 2003 की सुपर हिट मूवी हंगामा से डेब्यू किया था। इसके बाद फिर हेरा फेरी, गोलमाल, दीवाने हुए पागल, थैंक यू जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम करके रिमी लोगों की फेवरेट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गईं। पर क्या आप जानते हैं कि हंगामा में रिमी की कास्टिंग की कहानी किसी काॅमेडी मूवी की कहनी से कम नहीं है। जी हां उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने हंगामा' में रोल के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था। उन्होंने आमिर खान के साथ कोक का एक ऐड किया था जिसके बाद ही उन्हे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और हंगामा भी उन्हीं में से एक थी। रिमी जब प्रियदर्शन से मिलने होटल गईं, तो वहां डायरेक्टर ने उनसे जो सवाल पूछा वो काफी फनी था। रिमी बताती है कि प्रियदर्शन ने उनसे बस एक सवाल किया कि उन्हें 'तैरना आता है? जिसपर रिमी ने हां कहा और बस फिल्म मिल गई।