KKR के लिए मैच जीतने के साथ घटाया 13 किलो वजन, ये है लॉर्ड Shardul Thakur की इंस्पायरिंग जर्नी! KKR के लिए मैच जीतने के साथ घटाया 13 किलो वजन, ये है लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की इंस्पायरिंग जर्नी । भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर में काफी अप एंड डाउन्स देखे हैं। एक समय था जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें खेलने का मौका तक नहीं दिया था और अभी कुछ महीनों पहले ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट लेकर धूम मचा दी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शार्दुल को यहां तक पहुंचने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक टाइम था जब शार्दुल बहुत मोटे थे। जी हां करियर के शुरआती दिनो में शार्दुल ठाकुर का वेट 83 किलो था। तब जहीर खान ने उनसे वजन कम करने और फिट होने को कहा था। शार्दुल ने उनकी इस एडवाइस को काफी सीरियस लिया और कुछ महीनों में ही 13 किलो वजन कम कर लिया था। वहीं पिछले एक साल में शार्दुल ने अपने खेल से टी20-वनडे के साथ ही टेस्ट में भी ऐसी छाप छोड़ी है कि लाखों लोग उनके फैन हो चुके हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी।