शहर चुनें close

चुनाव में कैंडीडेट वॉयलेट करे कोड ऑफ कंडक्‍ट तो इस ऐप से तुरंत करें शिकायत

By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Wed, 13 Mar 2019 20:07:15 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। इस चुनाव का पहला फेज 11 अप्रैल से शुरु होगा और 19 मई को खत्‍म होगा। चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित होंगे। फिलहाल अब चुनाव नामांकन और प्रचार का दौर शुरु होने वाला है, जिसमें कई बार कैंडीडेट्स चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ते नजर आते हैं और इन्‍हें Model Code of Conduct यानि आदर्श आचार संहिता का उल्‍ंलघन माना जाता है। आचार संहिता को लेकर इस बार का लोकसभा चुनाव कुछ खास होने वाला है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कोड ऑफ कडक्‍ट का वायलेशन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए आम लोगों के हाथ में एक बड़ा हथियार दे दिया है, जिसका नाम है सी-विजिल यानि सिटीजन विजिलेंस। यह एक मोबाइल ऐप है, जिसके द्वारा देश का कोई भी नागरिक अपने स्‍मार्टफोन से फोटो या वीडियो शूट करके आचार संहिता का उल्‍ंलघन करने वालों की कंप्‍लेन सीधे ही चुनाव आयोग को कर सकता है। बता दें कि यह एंड्रॉयड ऐप साल 2018 में हुए 3 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के वक्‍त लॉन्‍च की गई थी, लोकसभा चुनाव में पहली बार जनता इस ऐप का इस्‍तेमाल कर पाएगी। तो आइए समझते हैं कि चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन क्‍या है और ऐसा करने वालों के खिलाफ आप कंप्‍लेन कैसे कर सकते हैं।
Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK