Viral Video: ऐसे बनते हैं आपके फेवरेट दीवाली वाले सीको बम, एक बार तो देखना बनता है! दिवाली फेस्टिवल लगभग सभी का फेवरेट होता है। इस त्यौहार में पटाखे फोड़ने की एक अलग ही खुशी होती है। जब बात पटाखों की हो तो सीको बम सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट दीवाली वाले सीको बम आखिर बनते कैसे हैं। अगर नहीं तो यह वीडियो आपके लिए है। दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीको बम बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे वो सीको बम की आउटर बाॅडी को एक मशीन की मदद से इक्वल साइज में कट करके उसको एक गोल स्टैंड में फिक्स कर रहे हैं। उसके उपर एक मिक्चर लगा कर उसे फ्रेम में फिक्स कर देते हैं। बाद में उस सीको बम का मसाला भरके उसमें सीको की रस्सी लगा देते हैं। पूरी तरह से ड्राई होने के बाद उस गोल स्टैंड को एक स्टिक कि हेल्प से ठोकते हैं जिससे सीको फ्रेम से आसानी से निकल आते है। सीको बम बनाने के इस प्रोसेस को एक बार तो देखना बनता है।