By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 29 Jul 2023 07:00:00 (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस Huma Qureshi का स्टाइल है काफी यूनिक, उनके ईयरिंग्स आपका दिल चुरा लेंगे! बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी का स्टाइल काफी यूनिक होता है। वो अपने लुक्स के साथ काफी सारे एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। कभी साड़ी को अलग तरह से बाधकर तो कभी अपनी ज्वैलरी के साथ। आज हम भी हुमा के इयररिंग्स के बारे में बात करेंगे जो यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती है।