By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 28 Mar 2023 21:33:40 (IST)
Dehradun में करोड़ों की लागत से बना एशिया का नंबर वन Ice Skating Rink क्यों हुआ बदहाल। देहरादून का यह आइस रिंक कभी आइस स्कीईंग गेम्स से था गुलजार। यहां हुए विंटर गेम्स में देशी-विदेशी प्लेयर्स ने आइस स्केटिंग में दिखाए हैरतअंगेत करतब। बदहाल आइस रिंक में करोंड़ों की विदेशी मशीनें फांक रहीं धूल, प्लेयर्स हैं निराश। आइस स्केटिंग एसोसिएशन की टीम विजिट के बाद सूरत बदलने की उम्मीदें जगीं।