By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Sun, 11 Dec 2022 19:37:49 (IST)
IMA Passing Out Parade 2022: सेना को मिले 314 युवा जांबाज सैन्य अफसर, शनिवार 10 दिसंबर को Dehradun स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड, सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने ली परेड की सलामी, इस परेड से मित्र देशों के भी 30 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर निकले हैं, युवा अफसरों और उनके पेरेंट्स के चेहरों पर झलक रही थी बड़ी खुशी.