By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Thu, 14 Jan 2021 18:40:12 (IST)
Agra: Acid Attack Survivors की जिंदादिली, लोगों को सर्व करती हैं बेहतरीन खाना और बांटती हैं खुशियां। आगरा में Sheroes Hangout Cafe के नाम से एक शानदार रेस्टोरेंट चलाती हैं एसिड अटैक सर्वाइवर्स। इस रेस्टोरेंट में आने वाला हर एक ग्राहक इन महिलाओं की जिंदादिली देखकर उनकी मुरीद बन जाता है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों की संख्या हुई कम, इन्हें भी है हमारे-आपके सपोर्ट की जरूरत।