Asia Cup 2023: 2 सितंबर को भिड़ेंगे India-Pakistan, क्यों इस महामुकाबले से पहले क्रेजी फैंस हुए मायूस, जानें यहां। जब बात भारत और पाकिस्तान मैच की हो तो एक्साइटमेंट का लेवल क्या होता है आप समझ ही सकते हैं। एशिया कप 2023 में जबरदस्त कांपटीटर भारत और पाकिस्तान के बीच 2 sep को होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। इस मैच को देखने के लिए इंडियंस भी श्रीलंका के कैंडी पहुंचे है। कैंडी स्टेडियम के आसपास होटल और रेजीडेंस सभी की बुकिंग फुल होने से बहुत से क्रिकेट फैंस को होटल मिलने में अब परेशानी हो रही है। इतना ही नही कुछ फैंस इस मैच को देखने के लिए कनाडा, colombo, जैसे countries से आये हुए थे। वहीं इस मैच की टिकटें बिक जाने से भारत-पाकिस्तान मैच को लाइव न देख पाने से भी बड़ी संख्या में फैंस मायूस हैं। आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप में india-pak आपस में भिड़े थे जिसमें india ने 4 wickets se पाक को धूल चटाई थी।