By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 07 Oct 2023 21:21:35 (IST)
Asian Games 2023 में Gold Medal जीतने वाली Meerut की Parul Chaudhary का गांव में हुआ भव्य स्वागत। पारुल ने स्टेपल चेज में सिल्वर और 5 हजार मीटर रेस में जीता है गोल्ड मेडल। पारुल ने कहा है कि वो गांव में एक प्रैक्टिस मैदान की मांग सरकार से करेंगी। पारुल ने कहा, इस मेडल के जरिए खाकी वर्दी पहनने का सपना पूरा हुआ है।