By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 11 Sep 2023 20:58:51 (IST)
Dehradun में घुट रहा था पेड़ों का दम, इनकी आजादी के लिए आए ये प्रकृति के रखवाले, देखें जरा! देहरादून में लोहे के ट्रीगार्ड से घुट रहा था पेड़ों का दम, अब आया बड़ा बदलाव। अब दून के कई इलाकों में लोहे के शिंकजे से यूं आजाद किए गए तमाम पेड़। पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के गार्ड से पेड़ हो रहे खराब। वन विभाग ने जब नहीं ली पेड़ों की सुध तो निजी संस्था ने हटवाए ट्रीगार्ड।