घर में वक्त नहीं मिला तो Delhi Metro में उल्टा लटक कर एक्सरसाइज करने लगी लड़की, वीडियो हुआ Viral! दिल्ली मेट्रो अक्सर अजब-गजब वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है। यहां कभी मेट्रो ट्रेन के अंदर पेसेंजर की फाइट का वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी कपल किस करते वायरल हो जाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड गाने पर दो लड़कियों की डांस रील भी काफी वायरल हुई थी। ऐसेमें एक बार फिर दिल्ली मेट्रो चर्चा में आ गयी है। इस बार यहां का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की मेट्रो में उल्टा लटक कर एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़की मेट्रो कोच के अंदर हैंडल पकड़ कर एक्सरसाइज कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि घर में वक्त न मिलने पर लड़की यहां एक्सरसाइज कर रही है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हद हो गयी DMRC के मना करने के बाद भी लोग रील बनाने से बाज नही आ रहे हैं।