Durga Puja 2023 के लिए चाहिए Perfect Bengali Look तो ट्राई करें Mouni Roy की ये शानदार साड़ियां! नवरात्रि की दुर्गा पूजा में बंगाली साड़ी पहनने का एक अलग क्रेज होता है। आपने ज्यादातर एक्ट्रेसेस को बंगाली साड़ी पहनकर अपने जलवे बिखेरते देखा होगा। बंगाली लुक के बिना दुर्गा पूजा शायद अधूरी सी लगती है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं बंगाली ब्यूटी मौनी राॅय की शानदार साड़ियों की एक स्पेशल लिस्ट, जिन्हें आप दुर्गा पूजा के अकेश़न पर पहन सकती हैं। आप मौनी की साउथ सिल्क ग्रीन साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती जिसको मैचिंग मल्टी लेयर झुमकी लुक से कम्पलीट किया.. पिंक कलर की साड़ी को मोनी ने साउथ स्टाइल ज्वैलरी कैरी की हुई है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगी रही हैं। कुछ सिंपल और क्लासी लुक चाहिए तो ट्राई करें मौनी की गोल्डन साड़ी विद गोल्डन ज्वैलरी लुक को...गर्ल्स कुछ यूनीक और ट्रेंडिंग वियर करना चाहती हैं तो मौनी की ये प्रिंटेड रफल साड़ी बेस्ट ऑप्सन है। लुक को एनहान्स करने के लिए मौनी ने साड़ी के साथ बेल्ट भी पहना है। आजकल ये स्टाइल बहुत ट्रेंड में है।