By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Wed, 06 Sep 2023 20:22:44 (IST)
इस Krishna Janmashtami 2023 में ट्राई करें ये व्रत वाले लेटेस्ट Fast Food, पहली रेसिपी को बिल्कुल न करें मिस! इस साल जन्माष्टमी का व्रत 6 और 7 सितंबर को रखा जाएगा। ऐसे में जन्माष्टमी का त्योहार 2 दिन पड़ने की वजह से बहुत से लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि उन्हें व्रत 6 तारीख को करना चाहिए या 7 तारीख को। वैसे आप व्रत किसी भी दिन कर रहे हों, हम आपके लिए लाए हैं झटपट से बनने वाली फास्टिंग रेसिपी की लिस्ट जिसे खाकर आपको दिनभर मिलेगी एनर्जी और आपका व्रत वाला दिन कैसे निकल जाएगा, पता भी नहीं चलेगा। इन टेस्टी फूड्स की पूरी रेसिपी पढ़ें यहां - https://bit.ly/45GTcNk