By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 03 Nov 2023 21:05:35 (IST)
यहां दिख रहा माटी का चमत्कार, कछुए के मुहं से निकलेगी आग। लखनऊ में चल रहे माटी कला मेले में नजर आ रही अनोखी कलाकारी। दीपावली और धनतेरस त्यौहार को लेकर मेले में दिखे एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट। गोरखपुर के टेराकोटा और लखनऊ के सिरेमिक उत्पाद बने पहली पसंद। यहां यूपी सरकार ने 10592 परिवारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक प्रदान किए।