By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 08 Nov 2023 20:06:25 (IST)
लखनऊ के यूपी स्टेट मेगा एक्स्पो 2023 में दिखे ट्रेडिशनल फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जुटे ढेरों डिजायनर्स और फैशन लवर्स। इस फैशन इवेंट में चीफ गेस्ट रहे यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान। रेशम और खादी के कॉम्बीनेशन से सामने आया फ्रेश फैशन। डिजाइनर्स के हुनर और मॉडल्स की स्टाइल ने बांधा समां। फेमस डिजाइनर अस्मा हुसैन और अदिति जग्गी ने पेश किए अपने डिजायनर ड्रेसेस। सुपर मॉडल पंखुड़ी गिडवानी ने भी इस शो में किया रैंपवॉक। यूपी कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री के विजन और माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में रामायण पर आधारित यह शो अपने आप में शानदार है।