Elephant Conservation in India: देश का पहला एलीफेंट हॉस्पिटल जहां इलाज के साथ सहेजी जाती हैं यादें! दुनिया के बड़े जानवरों में हाथियों को गिना जाता है। अगर कहीं ये दिख जाए तो इन्हें देखने के लिए आंखे ठहर जाती हैं, लेकिन क्या हो जब किसी जगह एक-दो नहीं बल्कि पूरा का पूरा झुंड देखने को मिल जाए। ये सच है। ऐसी ही एक जगह है जहां हाथियों के इलाज के साथ उनसे जुड़ी यादें भी सहेजी जाती हैं। हम बात कर रहे हैं देश के पहले एलीफेंट हॉस्पिटल और कंजर्वेशन सेंटर की, जो बना है Agra - Mathura डिस्टिक्ट के बार्डर पर। फरह के चुरमुरा गांव के नजदीक बना यह एलीफेंट कंर्जेवेशन सेंटर 12 हजार स्क्वायर फीट एरिया में ये बना हुआ है। यहां हाथियों को पूरी तरह नेचुरल माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। यहां आकर पयर्टकों को भी एहसास होता है कि वो जंगल में आकर हाथियों से मिल रहे हैं। इस खास वीडियो में देखें इस एलीफेंट कंजर्वेशन सेंटर का नजारा।