By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Tue, 19 Sep 2023 21:07:25 (IST)
New Parliament Dwar Creatures: गज द्वार से हंस द्वार तक, नए पार्लियामेंट के 6 दरवाजों की खासियत कर देगी हैरान! भारत का न्यू पार्लियामेंट हाउस काफी खूबसूरत और यूनीक बनाया गया है। आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर पार्लियामेंट्री प्रोसिडिंग शुरू हो रही है। इस संसद में एक दो नहीं बल्कि छह गेट बनाए गए हैं जिनके नेम क्रीचर के नाम पर रखे गए हैं, जिनमें से कुछ रियल हो तो कुछ माइथोलॉजिकल हैं।