By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Fri, 19 Apr 2019 08:30:37 (IST) रेलवे जहां पैसेंजर्स की सुविधाओं का ख्याल रख रहा है, वहीं अपने एंप्लॉइज पर भी उसका अब पूरा ध्यान है. पैसेंजर्स की सुविधा के लिए जहां स्पेशल स्टैंडर्ड के एलएचबी कोच ट्रेन में लगने शुरु हुए हैं, तो वहीं रेलवे स्टेशन पर भी लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इन सबके बीच अब अपनी ट्रेन के 'खेवनहार' यानि कि लोको पायलट्स की सुविधाओं पर भी रेलवे ने ध्यान देना शुरू कर दिया है. रेलवे की ओर से गुड्स ट्रेन के लिए डेवलप की जा रही फ्रेट कॉरिडोर पर अब एयरकंडीशन के साथ बायो टॉयलेट युक्त इंजन चलाने की तैयारी की गई है. इसके तहत पहले फेज में इंडियन रेलवे ने 50 इंजन मंगवाए हैं, जिसमें से एनई रेलवे को भी एक इंजन मिला है. इनकी खासियत यह है कि इनमें एयरकंडीशन केबिन बने हैं. इससे गर्मी के सीजन में लोको पायलट्स को लू के थपेड़ों से आजादी मिलेगी. इसके अलावा इनमें बैठने वाले लोको पायलट्स को फ्रेश होने के लिए अगले स्टेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अगर वह किसी जगह रुके हुए हैं, तो वहीं पर ट्रेन में ही फ्रेश हो सकेंगे. खास बात यह कि अगर ट्रेन रुकी हुई है और ड्राइवर ने टॉयलेट को अंदर से बंद किया है, तो ट्रेन में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा, जिससे कि ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी।
Local Videos BIKEATHON 2019: देहरादून की सड़कों पर दिखा साइकिलिंग का जोश और जुनून Patna Flood Situation: देखिए बाढ़ में डूबते-उतराते पटना का हाल-बेहाल Navratri 2019 के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, वैदिक रीति से की कलश स्थापना Animal Lover Vanshika Gupta: ये लड़की है बेसहारा जानवरों की सुपर हीरो BIKEATHON 2019 in Patna: साइकिलिंग के दीवानों में दिखा जोश और जूनून Kanpur To Ahmedabad Direct Flight सर्विस शुरू, ये हैं फ्लाइट टाइमिंग और किराया
लेटेस्ट वीडियो Maldives के राष्ट्रपति Mohammed Muizzu ने किया Taj Mahal का दीदार, ताज की नक्काशी देख हुए हैरान Lucknow: गोदरेज के गोदाम में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान, एसी-फ्रिज में हुए धमाकों से रही दहशत Indian Air Force Day 2024: आ रहा है तेजस एमके-1 जो हवा में ही उड़ा देगा दुश्मनों की हवाईयां रूमर्ड गर्लफ्रेंड Hania Aamir संग Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में नजर आए Badshah सिंघम अगेन की स्टारकास्ट की फीस में है जमीन-आसमान का अंतर