Viral Video: जब देशी भाभियों ने गाया जस्टिन बीबर का रॉक सॉन्ग, सुनकर विदेशी भी शरमा जाएंगे! आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सॉन्ग वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ कवर सॉन्ग होते हैं तो कुछ रिमिक्स। कवर सॉन्ग उन्हे कहते हैं जिनको दूसरे लोग अपनी स्टाइल में गाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें देशी भाभियां टूटी-फूटी जगह पर बैठकर जस्टिन बीबर का एक फेमस इंग्लिश सॉन्ग का कवर सॉन्ग गाती नजर आ रही है। वीडियो देखकर साफ पता चलता हैं कि ये वुमेंस कितनी देशी है, इन्हें देखकर कोई नही कहेगा कि यह इंग्लिश सॉन्ग भी गा सकती हैं। बावजूद इसके भी ये इतना कमाल का गा रही हैं कि अगर एक बार आप इनका सॉन्ग सुन लेंगे तो बार बार सुनना चाहेंगे। सॉन्ग को ये वुमेंस अपने अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं जिस वजह से लोग उन वूमेंस को ‘जस्टिन बीबर’ की जगह ‘जस्टिन भाभियां’ कह रहे हैं।