Irfan Pathan: जिस उम्र में क्रिकेटरों का करियर शुरु होता है, उस उम्र में खत्म हो गया था इरफान का करियर। एक दौर था जब भारतीय क्रिकेटर में स्विंग के किंग कहे जाने वाले इरफान पठान ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा कर रखा था। फिर ऐसा कुछ हुआ कि उनके क्रिकेट करियर पर ग्रहण सा लग गया और अब उनका करियर धीरे धीरे ढलान की तरफ जा पहुंचा। इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की अनाउंसमेंट करने के बाद कहा था कि लोग 27-28 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करते हैं और जब मैं 27 साल का था तब मेरा करियर समाप्त हो गया। इरफान पठान ने 19 साल की उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। उन्होंने सबका ध्यान तब खींचा जब उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने केवल 5 साल ही टेस्ट क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट खेले और 100 विकेट हासिल किए। चोट तथा प्रदर्शन की वजह से उन्हें जल्दी ही रिटायरमेंट लेना पड़ा हालांकि अंतिम तीन मैचों में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ विश्व टी20 में खेला था।