By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 13 Oct 2023 20:48:05 (IST)
Agra में शुरु हुआ जनकपुरी महोत्सव 2023, मिथिला नगरी देखने कई शहरों से पहुंचे पर्यटक । उत्तर भारत का फेमस जनकपुरी महोत्सव 2023 आगरा में शुरु । जनकपुरी महोत्सव का आयोजन इस बार संजय प्लेस को मिला है ।29 साल बाद संजय प्लेस मिथिला नगरी के रूप में सजा है। इस साल अयोध्या के श्री राम मंदिर के रूप में बनाया गया है जनक महल। आगरा के लोहा मंडी में सबसे पहले 1964 में सजाई गई थी जनक पुरी। इस इवेंट को देखने तमाम शहरों से आते हैं पर्यटक।