By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Sat, 03 Sep 2022 21:58:37 (IST)
Jharkhand Naxal News: सरायकेला-खरसावां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो कुख्यात नक्सली किए ढेर। एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि हार्डकोर नक्सली अनल दा के दस्ते के क्षेत्र में होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस को देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई. जवाबी हमले में 2 लोग मारे गए हैं। पुरुष काली मुंडा और महिला नक्सली रीला कुमारी के रूप में हुई मारे गए नक्सलियों में पहचान। पुलिस ने घटना स्थल से एक एसएलआर व डेटोनेटर समेत काफी सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, उक्त स्थल पर एक ट्रेनिंग कैंप चल रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।