USA में जाॅब कर रहे भारतीयों के लिए एक बुरी खबर है। अमेरिका में जाॅब कर रहे भारतीयों के लिए बुरी खबर है. लगातार नौकरी गंवा रहे आइटी प्रोफेश्नल्स के सामने अब देश लौटने का भी संकट मंडराने लगा है। द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट कहती है कि आइटी प्रोफेश्नल्स का वीजा खत्म हो रहा। बचे हुए पीरियड में जाॅब नहीं मिलने के कारण उनके पास वापस लौटने का ही विकल्प बचा है। अमेरिका में पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक करीब दो लाख लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। छंटनी करने वालों में माइक्राेसॉफ्ट, गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं । निकाले गए 30 से 40 फीसद इंडियन आइटी प्रोफेश्नल्स हैं, इनमें बडी संख्या में एच 1 बी और एल 1 वीजा पर हैं! इनमें एच 1 बी वीजा होल्डर्स के लिए और ज्यादा दिक्कत है! क्योंकि इन्हें 60 दिनों के अंदर नई जाॅब तलाशनी होगी! नहीं तो उनके पास देश लौटने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा।