शहर चुनें close

इस क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप में किया सबसे अच्छा रनआउट, Jonty Rhodes की फील्डिंग से बैट्समैन खाते थे खौफ

By: Inextlive Desk | Publish Date: Mon, 11 Sep 2023 20:56:43 (IST)

Cricket World Cup Extra Shots: इस क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप में किया सबसे अच्छा रनआउट, उनकी फील्डिंग से बैट्समैन खाते थे खौफ | Jonty Rhodes क्रिकेट की एक कहावत है, 'catches win matches...' South Africa क्रिकेटर जोंटी रोड्स आज भी बेहतरीन फील्डिंग और रन आउट की मिसाल के तौर पर याद किया जाता है। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े होकर जोंटी रोड्स ने बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया। रोड्स ने 1992 के वर्ल्ड कप के लीग मैच में पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक को जिस तरह से आउट वो वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में सबसे अच्छा रनआउट रहा है। दरअसल इंजमाम ने एक शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई। वह रन के लिए दौड़े लेकिन इमरान ने उन्हें मना कर दिया। इंजमाम वापस मुड़े, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी सुपर ओवर की फिल्म जैसा था। बैकवर्ड पॉइंट से जोंटी ने इतनी फुर्ती दिखाई उन्होंने गेंद को उठाया और विकेटों की ओर दौड़ लगा दी। इधर से इंजमाम दौड़ रहे थे और उधर से रोड्स। रोड्स ने आखिरकार हवा में छलांग लगाई और गेंद हाथ में लेकर न सिर्फ गिल्लियां ही बिखेर दीं बल्कि तीनों स्टंप उखाड़ दिए। इंजमाम रन आउट हो गए। पाकिस्तान जीतता हुआ मैच हार गया।

Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK