By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 21 Oct 2023 17:33:34 (IST)
आगरा के शिल्पग्राम में शुरु हुआ ताज कार्निवाल, जो 10 नवंबर तक चलेगा। इस कार्निवाल में दिखेगा कल्चर, फूड और क्राफ्ट का मेला। टूरिस्ट हॉट एयर बैलून में बैठकर देख सकेंगे ताजमहल का टॉप व्यू। देश भर के खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट्स और जायके मिल रहे एक ही जगह पर।