By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 07 Jul 2023 07:30:00 (IST)
Kailash Kher Birthday: कभी सुसाइड करने को कूद पड़े थे गंगा में, आज इस बुलंदी से गा रहे हैं उसी गंगा के गीत‘! अल्लाह के बंदे’ गाकर फेमस हुए थे कैलाश खेर। कैलाश खेर ने छोटी उम्र में ही छोड़ दिया था घर। कैलाश खेर कभी सुसाइड करने को कूद पड़े थे गंगा में। अजनबी ने बचाई थी जान, आज मिला बड़ा मुकाम।