By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Tue, 01 Sep 2020 16:16:39 (IST)
Kanpur में 3 साल के बच्चे को Babysitter ने चप्पल और लातों से पीटा... बच्चों को नौकरों के हवाले छोड़कर बाहर जाने वाले पेरेंट्स होशियार। शहर के रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट में रहने वाले सौरभ सिंह ने सीसीटीवी में देखा, तो पता चला कि नौकरानी बर्बर तरीके से उनके 3 साल के बेटे को पीट रही थी। पुलिस में शिकायत करने में नौकरानी हिरासत में, बच्चे को पीटने का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल। बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट में रहने वाले सौरभ सिंह रेलवे में अधिकारी हैं औऱ उनकी पत्नी सोनिया सिंह सहकारिता विभाग में अकाउंटेंट हैं। पति पत्नी दोनों के ही जॉब करने के कारण उन्होंने बच्चों को संभालने के लिए एक मेड रखी हुई थी।