By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Mon, 08 Mar 2021 19:50:57 (IST)
Kanpur को मिली नई MEMU Train, जिसमें टॉयलेट के साथ ही हैं तमाम नई बेहतरीन सुविधाएं। इस मेमू ट्रेन में हाई पिकप के लिए लगा है थ्री फेस इलेक्ट्रिक इंजन। ट्रेन की पूरी निगरानी के लिए सभी कोचेस में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे। सभी कोचेस में मौजूद है टॉयलेट की सुविधा। ट्रेन की सभी बर्थ मौजूदा मेमू ट्रेनों से अधिक आरामदायक। ट्रेन के ड्राइवर के पास मौजूद रहेगा पूरी ट्रेन के कैमरों का कंट्रोल। ड्राइवर के पास टेक्निकल फॉल्ट इंडीकेटर की भी सुविधा, जो सभी फॉल्ट की जानकारी देगा। चेन्नई से नई मेमू ट्रेन का 9 कोच का रैक आया है कानपुर।