By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 21 Sep 2023 21:24:33 (IST)
पटौदी खानदान की बहू Kareena Kapoor की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश, उनके पास हैं तमाम लग्जरी कारें। करीना कपूर ने 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद उनका नाम टॅाप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गया। करीना ने बचपन से ही लगजरी लाइफ जी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना की टोटल नेटवर्थ करीब 60 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा करीना के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। करीना के पास मुंबई में एक करोड़ों का आलीशान घर है। इसके अलावा करीना और सैफ अली खान के पास 800 करोड़ का पटौदी हाउस भी है। बात करें वर्कफ्रंट की तो अब करीना फिल्म ‘जाने जान’ से ओटीटी पर डेब्यू करेंगी। जो कि 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।