By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 28 Oct 2023 21:17:38 (IST)
करवा चौथ आ चुका है और हमारी सारी न्यू ब्राइड्स अपने पहले करवा चौथ की तैयारियों में लगी हुई हैं। पर इन सबके बीच हम हमारी सबसे स्पेशल चीज कैसे भूल सकते हैं? करवा चौथ की मेहंदी। इस बात से तो आप भी एग्री करेंगे की करवा चौथ आते ही फीमेल्स में मेहंदी को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट बढ़ जाती है। वहीं, आजकल तो हमारी ब्राइड्स को मिनिमल लुक ज्यादा पसंद है। कोई बात नहीं उनके लिए भी आजकल एक से बढ़कर एक ट्रेंडी मिनिमल करवा चौथ मेहंदी डिजाइन हैं। Have A Look!