करवा चौथ पर अपने पार्टनर के लिए व्रत रखना स्पेशल सा लगता है लेकिन इस मूमेंट को और भी ज्यादा स्पेशल बनाया जा सकता है..yes इस करवा चौथ पर अपने पार्टनर को और स्पेशल फील कराने के लिए आप बॉलीवुड के ये रोमांटिक करवाचौथ सॉन्ग डेडिकेट कर सकते हैं। रनवीर कपूर की अपकमिंग मूवी एनिमल का गाना सतरंगा करवा चौथ पर बेस्ड है, जिसमें रश्मिका छलनी से रनवीर को देखती है और वो उसको पानी पिलाते हैं। गाने में दोनों के बीच की केमेस्ट्री कमाल की है। हम दिल दे चुके सनम मूवी का सुपरहिट चाँद छुपा बादल में गाने को अक्सर करवा चौथ के मौके पर सुनते देखा गया है। कभी खुशी कभी गम उनमें से एक है जिसका सुपरहिट गाना बोले चूड़ियां करवा चौथ जैसे खास दिन पर याद न किया जाए ऐसा हो ही नही सकता। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे मूवी का गाना घर आजा परदेसी भी करवा चौथ पर बेस्ड है। इस गाने के बिना करवा चौथ इंकम्लीट सा लगता है। फिल्म सैनिक का गाना है मेरी साँसों में मेरे पिया खास करवा चौथ फेस्टिवल को डेडिकेटेड है।