By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 29 Aug 2023 21:24:10 (IST)
Cricket World Cup 2023 Extra Shots: वर्ल्ड कप के इतिहास में यह है ऐसा क्रिकेटर, जिसने 2 देशों के लिए खेलकर जमकर लगाए शतक। दुनिया के बहुत कम क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेला। उन्हीं में से एक हैं साउथ अफ्रीका में जन्मे केप्लर वेसेल्स (Kepler Wessels), जिन्होंने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने में बड़ा रोल प्ले किया और फिर अपने देश के लिए काफी समय तक क्रिकेट मैच खेले।