By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Thu, 28 Sep 2023 22:39:36 (IST)
चरखे से निकला परिधान Khadi, फैशन के दौर में बना रहा नई पहचान। कानपुर के स्वराज आश्रम में दिख रहा खादी का नया फैशन ट्रेंड। NIFT के एक्सपर्ट्स डिजाइन कर रहे खादी की मॉडर्न ड्रेसेस। पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री संस्था के अध्यक्ष के रुप में कर चुके हैं काम। अब सिर्फ ओल्डीज़ ही नहीं यंगस्टर्स भी पहन रहे ट्रेंडिंग खादी ड्रेस।