By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 24 May 2023 21:45:44 (IST)
Khelo India University Games 2023: Lucknow है तैयार बस मेहमानों का इंतजार। 25 जून को पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे यूनिवर्सिटी गेम्स का शानदार शुभारम्भ। देश भर के तमाम राज्यों से भारी संख्या में खिलाड़ी पहुंचे लखनऊ। बैडमिंटन एकेडमी में टेबल टेनिस और इकाना में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरु हुई। प्रदेश में लखनऊ के अलावा, गोरखपुर, गौतम बुद्ध नगर और वाराणसी में भी हो रहीं प्रतियोगिताएं।