Kiara से लेकर Parineeti शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस का पहला करवाचौथ रहेगा बहुत खास। यूं तो शादी के बाद कपल के लिए हर फेस्टिवल कुछ खास होता है, लेकिन मैरीड वूमन के लिए पहले करवा चौथ की बात ही कुछ और होती है और जब बात बॉलीवुड एक्ट्रेस की तो क्या कहने। इस साल कई फेमस एक्ट्रेस अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करने जा रही हैं। परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। वो पहली बार अपने पति राघव संग करवा चौथ का त्योहार मनाएंगी। वहीं कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी इस साल पहला करवा चौथ होगा। सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल संग इस साल जनवरी में 7 फेरे लिए थे। ऐसे में अथिया का भी यह पहला करवा चौथ होने वाला है। चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर करियर शुरू कर साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली हंसिका मोटवानी ने लास्ट ईयर 4 दिसम्बर को शादी की थी तो ऐसे में हंसिका का भी यह पहला करवा चौथ है तो इन सभी के लिए कुछ खूबसूरत पल लेकर आएगा।