Viral Video: पार्क में लेटे युवक की शर्ट में घुसा कोबरा सांप, फिर क्या हुआ, देखे बिना काम नहीं चलेगा! कोबरा सांप का नाम सुनते ही लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है। ऐसे में सोचिए अगर वह किसी के शर्ट के अंदर बैठ जाए तो उसका क्या होगा। इन दिनों इंटरनेट पर कोबरा सांप का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ पलों के लिए आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी। वायरल वीडियो में एक शख्स एक पार्क में पेड़ के नीचे बैठा होता है। अचानक से एक एक काला नाग उसकी शर्ट के अंदर घुस जाता है। इस दाैरान वह लगातार फुंकार मारता रहता है। शख्स की हालत डर के मारे और खराब होने लगती है। हालांकि वहां मौजूद कुछ लोग सांप को युवक की शर्ट से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। काफी मशक्कत के बाद सांप बाहर निकल कर झाड़ियों में चला जाता है। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कामेंट कर रहे हैं।