By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Thu, 27 Oct 2022 20:40:01 (IST)
Gorakhpur के कई डॉक्टर बरसों से मरीजों के पर्चे हिंदी में लिख रहे हैं। इन डॉक्टरों के पर्चे पर RX की जगह लिखा होता है 'मंगल हो'। मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरु होने पर इन्होंने रखी अपनी बात। बोले, हिंदी ही नहीं अन्य राज्यों की मातृभाषा में भी मेडिकल की पढ़ाई होनी चाहिए। इन डॉक्टरों में पहले हैं, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल जो फेमस डॉक्टर होने के साथ ही गोरखपुर से राज्य सभा सांसद भी है। दूसरे डॉक्टर हैं डॉ. विजय शंकर मौर्य जो न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में पूरे गोरखपुर रीजन में जाने माने हैं।