By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Sat, 02 Sep 2023 22:19:23 (IST)
Let’s Talk Webinar: Prevent your children from the dangers of the cyber world. Dainik Jagran-inext की Let's Talk वेबिनार सीरीज में इस बार हम बात कर रहे हैं कि आजकल सोशल मीडिया के जबरदस्त एक्सपोजर के दौर में हम साइबर वर्ल्ड के खतरों से अपने बच्चों को कैसे बचाएं। इस कॉम्प्लीकेटेड टॉपिक पर बात करने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं फेमस साइबर एक्सपर्ट। तो 3 सितम्बर, रविवार को सुबह 10 बजे हमारे इस खास वेबिनार से जुड़ जाइए और सुनें फेमस साइबर एक्सपर्ट के टिप्स। इस डिस्कशन का प्रसारण youtube.com/inextlive और facebook.com/inextlive पर किया जा रहा है।