By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 01 Aug 2023 21:29:33 (IST)
अमेरिका के Major League Soccer में Lionel Messi का डेब्यू देखने लगा सेलिब्रिटी को जमावड़ा! इंटर मियामी क्लब के साथ MLS में डेब्यू करने उतरे मेसी। फेमस सेलेब्रिटीज और खिलाड़ी पहुंचे मैसी का डेब्यू देखने। सेरेना विलियम्स, डेविड बेखम और तमाम सेलेब्स आए नजर। David Beckham नम आंखों के साथ इमोशनल होते दिखे। यूट्यूबर ishowspeed के reaction देख नहीं रुकेगी हंसी।