By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 17 Jul 2023 21:44:31 (IST)
Viral Video: यह बच्चा अपने कद से लंबे किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर लगा खेलने, घर वाले डर से उछल पड़े! सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले किंग कोबरा के बहुत से वीडियो अबतक आपने देखे होंगे, जिनमे किंग कोबरा कभी किसी पर हमला करते दिखाई देता है तो कभी किसी के घर में छुपा हुआ। सांप के सामने आते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है। कोबरा इतना खतरनाक होता है कि इसको देखते ही लोगों की चीख निकल जाती है। लेकिन अब किंग कोबरा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो थोड़ा अलग है, इसमें एक बच्चा अपने कद से लंबे दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों मे से एक किंग कोबरा की पूछ पकड़कर खेलता दिखाई दे रहा है। जिसको देखकर घरवालें डर से उछल पडे़। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने नाराजगी दिखाई और इस तरह की हरकतों को बढ़ावा ना देने की बात कही है।