By: Inextlive Desk | Publish Date: Mon, 17 Jul 2023 21:44:31 (IST) Viral Video: यह बच्चा अपने कद से लंबे किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर लगा खेलने, घर वाले डर से उछल पड़े! सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले किंग कोबरा के बहुत से वीडियो अबतक आपने देखे होंगे, जिनमे किंग कोबरा कभी किसी पर हमला करते दिखाई देता है तो कभी किसी के घर में छुपा हुआ। सांप के सामने आते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है। कोबरा इतना खतरनाक होता है कि इसको देखते ही लोगों की चीख निकल जाती है। लेकिन अब किंग कोबरा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो थोड़ा अलग है, इसमें एक बच्चा अपने कद से लंबे दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों मे से एक किंग कोबरा की पूछ पकड़कर खेलता दिखाई दे रहा है। जिसको देखकर घरवालें डर से उछल पडे़। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने नाराजगी दिखाई और इस तरह की हरकतों को बढ़ावा ना देने की बात कही है।
News Videos Ganpati Visarjan 2024 Kanpur: भव्य विदाई में 'गणपति बप्पा मोरया' गाकर भक्तों ने खेला अबीर-गुलाल सारे गिले शिकवे भुलाकर एक्स भाभी Malaika Arora के दुख में शामिल होने पहुंचे Salman Khan मिस एंड मिसेज दीवा उत्तराखंड 2024 फिनाले में 3 हॉट ब्यूटीज ने जोरदार मुकाबले में हासिल किया ताज जब एयरपोर्ट पर बैक टू बैक नजर आईं टॉलीवुड की 3 हसीनाएं, देखने वाले भूल गए सबकुछ Prayagraj में ट्रेन और ट्रैक के बीच फंसे पति-पत्नी, RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हुआ CCTV वीडियो Highway पर करते हैं सफर तो मिस न करें ये खबर, GPS बेस्ड Toll सिस्टम कर सकता है जेब ढीली
लेटेस्ट वीडियो Ganpati Visarjan 2024 Kanpur: भव्य विदाई में 'गणपति बप्पा मोरया' गाकर भक्तों ने खेला अबीर-गुलाल सारे गिले शिकवे भुलाकर एक्स भाभी Malaika Arora के दुख में शामिल होने पहुंचे Salman Khan मिस एंड मिसेज दीवा उत्तराखंड 2024 फिनाले में 3 हॉट ब्यूटीज ने जोरदार मुकाबले में हासिल किया ताज जब एयरपोर्ट पर बैक टू बैक नजर आईं टॉलीवुड की 3 हसीनाएं, देखने वाले भूल गए सबकुछ Prayagraj में ट्रेन और ट्रैक के बीच फंसे पति-पत्नी, RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हुआ CCTV वीडियो