By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 02 Oct 2023 20:34:44 (IST)
सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिनपर यकीन पर पाना बहुत मुश्किल होता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे के मुंह से निकली बाइक की आवाज सुनकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। दरअसल,वीडियो में एक बच्चा अपने मुंह से हूबहू Yamaha मोटर बाइक की असली आवाज निकालकर लोगों के होश उड़ा रहा है। वीडियो में सबसे पहले एक छोटा बच्चा अपना नाम बताता है और फिर बोलता है कि आज मैं RX100 की आवाज निकालने वाला हूं। फिर वह बच्चा डरम्म्म-डरम्म्म कर के आवाज निकालने लगता है। वीडियो देख चुके यूजर्स कमेंट्स करते हुए बच्चे की हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इंटरनेट पर बच्चे का यह टैलेंट खूब पसंद किया जा रहा है।