By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Mon, 25 Apr 2022 17:43:08 (IST)
Vintage Car में दुल्हन का स्वैग... देखें जरा, यूपी की राजधानी Lucknow में शादियों में शुरु हुआ नया ट्रेंड.
लखनऊ शहर की शादियों में विंटेज कारों के साथ बारात ले जाने का बढ़ा क्रेज। जयमाल के पहले इन कारों में हो रही दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड अगवानी। इन खास पलों को कैमरे में कैद करने को बेताब दिखे मेहमान। शादी के अवसर पर तांगा, बग्घी और मर्सिडीज कार तो काफी प्रचलन में हैं। अब विंटेज कारों से बरात लाने का सिलसिला भी तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। लखनऊ के अर्जुनगंज क्षेत्र में आयोजित शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों ने विंटेज कार से शादी के मंडप में इंट्री की। दूल्हा 80 के दशक की जानी-मानी कार कंटेसा से तो दुल्हन 1934 ब्रिटिश काल की वॉलसीसी कार से जय माल के स्टेज पर पहुंची।