By: Inextlive Desk |
Updated Date: Wed, 07 Jun 2023 21:10:02 (IST)
Mukhtar Ansari shooter Gangster Sanjeev Jeeva की Lucknow Court में गोली मारकर हत्या, वकील के वेश में आया था हत्यारा। संजीव पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंगस्टर और मुख्तार अंसारी का करीबी था। लखनऊ कोर्ट परिसर में वकील के वेश में आया था हमलावर। हमले में जीवा ने मौके पर दम तोड़ा, हमलावर पकड़ा गया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक बच्ची घायल हुई है। मौके पर डीएम, एसएसपी समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात।