By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 07 Aug 2023 19:48:20 (IST)
लखनऊ के गोमेश्वर महादेव जो विराजते हैं, गोमती की धारा के बीच। पहले ये मंदिर नदी के किनारे था, लेकिन 1932 की बाढ़ में शिफ्ट हुआ मंदिर। गोमेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में मौजूद है बाबा का प्रिय रुद्राक्ष का पेड़। सावन महीने में गोमेश्वर शिव मंदिर में लगता है श्रद्धालुओं को तांता। मंदिर की खास मान्यता ने इसे फेमस धार्मिक स्थल बना दिया है।